Carmel Convent Sr. Secondary School
B.H.E.L. , Govindpura P.O , Bhopal
All News     Latest News
Inter House Hindi Debate Competition
आज दिनांक 28/6/2024 के दिन विद्यालय के जुबली हॉल में कक्षा 12 वीं की छात्राओं के लिए हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वाद-विवाद का विषय था------- " नैतिक मूल्यों के पतन का कारण सामाजिक माध्यम है। "सभी ने अपनी वक्तव्य क्षमता का अच्छा प्रदर्शन किया एवं आयोजन को सफल बनाया।निर्णायक के रूप में श्रीमती दीपा पुरोहित एवं श्रीमती शशि यादव उपस्थित रहीं।